देश में उत्तर भारत के इलाके में भीषण गर्मी बरकरार है साथ ही कई राज्यों के पावर कट ने इस समस्या को और भी बढ़ा दिया है। भीषण गर्मी के कारण बिजली की डिमांड ज़्यादा हो गई है है और कोयले की सप्लाई में कमी है।
उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, बिहार और पंजाब सहित देश के कई राज्यों में प्रचंड गर्मी का मौसम है अपने सख्त तेवर दिखा रहा है। उत्तरभारत के कई इलाकों में बीते दिन तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया। अभी आने वाले दिनों में ऐसा ही मौसम बने रहने की उम्मीद है। साथ ही चिंता की बात ये है कि दिल्ली सहित कई राज्यों में पावर कट की समस्या और बढ़ सकती है।
जानकारी के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश भी कोयले का स्टॉक की कमी का सामना कर रहा है। यहाँ जरूरत का 25 फीसदी कोयला स्टॉक ही फिलहाल मौजूद है। यदि आने वाले दिनों में ठीक से सप्लाई नहीं हुई तो बिजली संकट बढ़ सकता है। पारा बढ़ने के साथ उत्तर प्रदेश में बिजली की मांग भी बढ़ी है।
दिल्ली सरकार की ओर से मिलने वाली जानकारी के मुताबिक़ राजधानी में मेट्रो का संचालन और अस्पतालों को बिजली की आपूर्ति पर भी इस कमी का प्रभाव पड़ सकता है। आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, झारखंड, हरियाणा में भी बिजली का संकट देखने को मिल रहा है।
पंजाब राज्य में बिजली की मांग में 40 फीसदी का इजाफा हुआ है और ग्रामीण इलाकों में पावर कट चल रहा है। इसके विरोध में किसान संगठन सड़कों पर उतर आए हैं। यहाँ किसान मजदूर संघर्ष कमिटी ने ऐलान किया था कि वे आज ऊर्जा मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन करेंगे। पंजाब में यह संकट ऐसे समय में पैदा हुआ है, जब राज्य सरकार ने जुलाई से लोगों को फ्री बिजली देने का वादा किया है।
राजस्थान में भी पावर कट की भरी समस्या बनी हुई है। राजस्थान सरकार ने आधिकारिक तौर पर ग्रामीण इलाकों में तीन घंटे की कटौती का आदेश दिया है। इसके अलावा जिलों में दो घंटे और डिविजनल लेवल पर एक घंटे की कटौती का आदेश दिया गया है।