बीती रात देश में होली से पहले दीवाली सा माहौल था। इस दीवाली की वजह थी कि भारत ने 12 साल बाद एक बार फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।
आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के फ़ाइनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक (76 रन) से टीम चार विकेट जीत गई और भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने में सफल रहा है।
हालाँकि भारतीय कप्तान टॉस हार गए और न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। न्यूज़ीलैंड ने भारत के सामने 252 रन का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को भारत ने 49 ओवर तक छह विकेट पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज की।
कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा आईसीसी खिताब है। अबसे 9 महीने पहले उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा फाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए, जबकि न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला।
इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा का कहना था- ‘हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला। चैंपियन बनने का अहसास सुखद है। अटैकिंग क्रिकेट खेलने पर मुझे टीम से बहुत सपोर्ट मिला। मैंने अपने करियर में डिफरेंट तरीके से क्रिकेट खेला, लेकिन अब अटैकिंग क्रिकेट खेलकर भी खुश हूं। टीम की बैटिंग में गहराई है, यही चीज मुझे अटैकिंग बैटिंग का कॉन्फिडेंस भी देती है।’
कल के मैच में श्रेयस अय्यर के 48 रन और शुभमन गिल ने 31 रन का योगदान रहा। अक्षर पटेल ने 29 रन बनाए। केएल राहुल ने नाबाद 34 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद नौ रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।
गेंदबाजी में कुलदीप यादव की भूमिका शानदार रही। उन्होंने दो ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर गेम इंडिया के पाले में ला दिया।
रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बनाए। हालाँकि पिच धीमी थी मगर भारतीय स्पिनरों ने अपना कमाल दिखाया। इस पिच पर मिलने वाला टर्न केवल दो डिग्री था।