संसद का बजट सत्र कल यानी 22 जुलाई से शुरू हो रहा है और ये 12 अगस्त तक चलेगा।
इस सत्र में सरकार द्वारा आम बजट सहित 6 अन्य विधेयक भी पास करवाने की योजना है। मगर इस सत्र में भी विपक्ष के तीखे तेवरों के साथ प्रतिरोध की संभावना बनी हुई है। ऐसे में लोकसभा में जोरदार हंगामे के आसार हैं।
22 जुलाई से शुरू होने वाले बजट सत्र में मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को सदन में आम बजट रखेंगी।
सरकार सत्र के दौरान 6 सूचीबद्ध बिल पारित करवाएगी। इनमे वित्त विधेयक के अलावा डिजास्टर मैनेजमेंट बिल, बॉयलर्स बिल, भारतीय वायुयान विधेयक, कॉफी प्रमोशन एंड डेवलपमेंट बिल और रबर प्रमोशन एंड डेवलपमेंट बिल शामिल है।
सरकार द्वारा बजट सत्र में विनियोग विधेयक यानि एप्रोप्रिएशन बिल भी पारित किया जाएगा। साथ ही सरकार जम्मू-कश्मीर का बजट भी चर्चा के बाद पास करवाना चाहेगी।
इस बार लोकसभा में विपक्ष का संख्याबल बढ़ने से इनका रुख आक्रमक दिख रहा है। इसे देखते हुए सरकार ने आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सभी दलों के नेता भी शामिल होंगे।
आज की इस बैठक में सरकार सत्र के दौरान सभी दलों से समर्थन देने और सुचारू रूप से सदन की कार्यवाही चलाने की अपील कर सकती है।
दूसरी तरफ विपक्ष महंगाई, अग्निवीर योजना, ट्रेन दुर्घटनाएं, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में जवानों की शहादत, उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के रूट में पड़ने वाली दुकानों पर मालिक का नाम लिखने जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।