भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यादगार 6 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी युवराज सिंह पर बायोपिक बनने की खबर है। अपने समय के ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह के फैंस अब बड़े पर्दे पर उनकी कहानी देख सकेंगे।
युवराज सिंह की इस बायोपिक में उनके जीवन का सफर समेटे तमाम संघर्ष और कठिनाईयां देखने को मिलेंगी। साथ ही उनके लगाए वह यादगार 6 छक्के जो क्रिकेट के इतिहास में उन्हें अमर कर गए हैं।
हालाँकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि बायोपिक में युवराज सिंह का किरदार कौन निभाएगा, मगर इसको लेकर खबर है कि युवराज चाहते हैं कि, एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी उनका किरदार निभाए। दरअसल ऐसा माना जाता है कि सिद्धांत के लुक्स युवराज से काफी मिलते हैं।
इस खबर के सामने आने के बाद फैंस की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं। यूजर्स युवराज के रोल के लिए एक्टर प्रभास का नाम सुझा रहे हैं और कह रहे हैं कि वे इस किरदार के लिए परफेक्ट चुनाव होंगे। अभी तक इस बायोपिक के टाइटल का एलान भी नहीं हुआ है।
इस बायोपिक में युवराज सिंह के कैंसर जैसी बीमारी से जंग की उनकी साहसिक यात्रा की झलक भी देखने को मिलेगी।
युवराज सिंह के जीवन पर बनने वाली इस बायोपिक को टी-सीरीज के बैनर तले प्रड्यूसर किया जाएगा। इस पर भूषण कुमार के साथ रवि भगचांदका मिलकर काम करने वाले हैं।
अपनी बायोपिक के बारे में युवराज का कहना है कि यह फिल्म दूसरों को अपनी चुनौतियों पर काबू पाने और अटूट जुनून के साथ अपने सपनों का पीछा करने के लिए प्रेरित करेगी।