एलन मस्क की कम्पनी टेस्ला की भारत में आमद के आसार बन गए हैं। कंपनी ने भारत में नियुक्ति की जानकारी अपने लिंक्डइन पोस्ट में साझा की है।
टेस्ला ने हाल ही में अपने लिंक्डइन पेज पर जॉब पोस्टिंग अपलोड की है। इस पोस्ट के मुताबिक़, कंपनी 13 पदों के लिए उम्मीदवारों की तलाश कर रही है। टेस्ला की यह पोस्ट ऐसे समय में आई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमरीका यात्रा के दौरान टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से भेंट कर के स्वदेश लौटे हैं।
अमरीकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत में अपने ऑपरेशन्स की शुरुआत की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी की तरफ से भारत में 13 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है।
गौरतलब है कि भारत और टेस्ला के बीच लंबे समय से बातचीत जारी थी मगर हाई इम्पोर्ट ड्यूटी के चलते कंपनी अब तक यहाँ प्रवेश करने से बच रही थी। बताते चलें कि भारत सरकार ने हाल ही में 41.5 अरब रुपये से अधिक निवेश करने वाली कंपनियों के लिए इम्पोर्ट ड्यूटी में कटौती की है। यह रक़म भारतीय करेंसी में करीब 500 मिलियन डॉलर। इसके बाद टेस्ला के लिए भारत में निवेश करने के मक़सद से अपना पहला क़दम बढ़ाया है।
पोस्ट के अनुसार कंपनी ने भारत में कुल 13 पदों के लिए नियुक्ति की जानकारी अपने लिंक्डइन पोस्ट में साझा की है। इस खबर से टेस्ला ने भारत में अपने आने की संभावना को और बढ़ा दिया है। अमरीकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी के सीईओ एलन मस्क के भारत में एंट्री के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं।
नौकरी पोस्टिंग अपलोड के अनुसार कंपनी जिन 13 पदों के लिए उम्मीदवारों की तलाश कर रही है, उनमे कस्टमर-फेसिंग और बैक-एंड जॉब्स शामिल हैं। कस्टमर सर्विस, सेल्स, डिलीवरी ऑपरेशन्स और टेक्निकल सपोर्ट से सम्बंधित इन पदों के लिए दिल्ली और मुंबई में सर्विस टेक्नीशियन और एडवाइजरी से जुड़े पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें कस्टमर एंगेजमेंट मैनेजर और डिलीवरी ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट के पद मुंबई के लिए हैं।
टेस्ला ने किन पदों पर निकली हैं भर्ती
इनसाइड सेल्स एडवाइजर
कस्टमर सपोर्ट सुपरवाइजर
कस्टमर सपोर्ट स्पेशलिस्ट
सर्विस एडवाइजर
ऑर्डर ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट
सर्विस मैनेजर
टेस्ला एडवाइजर
पार्ट्स एडवाइजर
बिजनेस ऑपरेशंस एनालिस्ट
स्टोर मैनेजर
सर्विस टेक्नीशियन