रांची: केएल राहुल (65) की शानदार पारी की बदौलत जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में बीते रोज खेले गए टी20 दूसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसी जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।
कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने रनों का पीछा करते हुए17.2 ओवरों में ही 155 बनाकर लक्ष्य को पूरा कर लिया। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और राहुल के बीच 80 गेंदों में 117 रनों की साझेदारी हुई।
2nd T20 : India beat New Zealand by 7 wickets #INDvsNZ pic.twitter.com/SOH5QYEf1x
— Apex Sports (@ApexSportsPk) November 19, 2021
न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान टिम साउदी ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 45 रन बनाए। इस दौरान, कप्तान शर्मा और राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की और तेज गति से रन जोड़े। इस बीच, सातवें ओवर में भारत का स्कोर 50 के पार हो गया।
न्यूजीलैंड ने 10 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 80 से ऊपर रन बनाए। इस दौरान, भारतीय गेंदबाजों ने कीवियों को तेज गति से रन नहीं बनाने दिया।