भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए खेले जाने वाले मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया। वनडे के लिए कप्तानी का ज़िम्मा रोहित शर्म उठाएंगे। बोर्ड ने टी20 सीरीज के लिए उपकप्तान की ज़िम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंपी है। ऋषभ पन्त टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा चयनित टीम में कई सीनियर खिलाडियों को विश्राम दिया गया है। ऋषभ पन्तके साथ ही टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसी सेनियर खिलाडियों को रेस्ट दिया गया है।
BCCI ने श्रीलंका के खिलाफ़ वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है. वहीं टीम की उप-कप्तानी में बदलाव किया गया है.#Dropped #Pant #hardik https://t.co/tvjnr8D5Cb
— Lallantop Sports (@LallantopSports) December 27, 2022
सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी इस प्रकार हैं-
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी इस प्रकार हैं-हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।