चीन में किए गए एक मेडिकल अध्ययन के अनुसार चाय या कॉफी पीने से स्ट्रोक का खतरा कम होता है और डिमेंशिया का खतरा कम होता है। चीनी टियांजिन मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए चाय पर नए शोध से नए परिणाम सामने आए हैं।
अध्ययन में 50 और 74 की उम्र के बीच 365,000 से अधिक स्वस्थ लोगों पर इसका असर देखा गया। शोध में शामिल लोगों ने कॉफी और चाय के उपयोग पर वैज्ञानिकों को अपने स्वयं के चाय और कॉफी पीने के आंकड़े प्रदान किए। अध्ययन के दौरान 365,000 से अधिक लोगों में से 5,079 को डिमेंशिया था और 10,053 को कम से कम एक स्ट्रोक था।
शोध से पता चला है कि रोजाना 2 से 3 कप कॉफी, 3 से 5 कप चाय या 4 से 6 कप कॉफी और चाय का सेवन स्ट्रोक या डिमेंशिया के खतरे को कम कर सकता है। शोध से ये भी पता चला है कि जो लोग दिन में 2 से 3 कप चाय या कॉफी पीते हैं, उनमें स्ट्रोक का 32% कम जोखिम और मनोभ्रंश का 28% कम जोखिम होता है।
शोधकर्ताओं के अनुसार इस अध्ययन के परिणाम यह निष्कर्ष निकालते हैं कि वृद्ध लोगों में कॉफी या चाय के मध्यम सेवन से घातक बीमारी, स्ट्रोक और मनोभ्रंश का जोखिम काफी कम होता है। शोधकर्ताओं के अनुसार रोजाना 3 कप कॉफी या चाय या दोनों का सेवन मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ हृदय क्रिया के लिए भी फायदेमंद होता है।