सवाल पूछे जाने पर पत्रकार से बदसलूकी करने वाले केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच आज अजय मिश्रा टेनी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात होगी। ये मुलाक़ात आज प्रधानमंत्री आवास पर होगी।
इस बीच सवाल ये उठ रहे हैं कि पीएम मोदी आखिर अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त क्यों नहीं कर रहे? SIT रिपोर्ट के बाद भी अजय मिश्रा टेनी गृह राज्य मंत्री क्यों बने हुए हैं? टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष ने कल संसद में हंगामा किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में लखीमपुर खीरी का मामला उठाया और पूछा कि अजय मिश्रा कब इस्तीफा देंगे?
पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीजेपी सांसदों के साथ चर्चा करेंगे। सांसदों को सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री आवास पर बुलाया गया है। अजय मिश्रा टेनी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। संभावना ये जताई जा रही है कि अगर पीएम मोदी से अजय मिश्रा टेनी का सामना हुआ तो उनके बेटे आशीष मिश्रा की करतूत के अलावा पत्रकार से बदसलूकी वाला मामला उठ सकता है।