काबुल 13 अगस्त : तालिबान ने शुकव्रार को दावा किया कि उनके समूह ने दक्षिणी अफगनिस्तान में दो प्रमुख शहरों लश्कर गाह और कंधार को अपने नियंत्रण में ले लिया है।
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि उनक समूह ने गुरुवार की रात हेलमंड प्रांत की राजधानी लश्कर गाह में प्रांतीय पुलिस मुख्यालय सहित सरकारी कार्यालयों पर कब्जा कर लिया। उन्होंने यह भी दावा किया कि पड़ोसी कंधार प्रांत की राजधानी कंधार शहर के सभी हिस्सों पर कब्जा कर लिया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए फुटेज में तालिबान लड़ाके इन शहरों में चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं।
तालिबान ने गुरुवार की रात घोषणा की थी कि उन्होंने देश के पश्चिमी हिस्से में हेरात और काला-ए-नव शहरों पर कब्जा कर लिया है, वहीं अपुष्ट रिपोर्टों में पश्चिमी शहर फिरोज कोह भी तालिबान के अधीन होने की जानकारी दी गयी है।
अफगान सरकार ने हालांकि तालिबान के दावे की अब तक पुष्टि नहीं की है।