तापसी पन्नू की ‘ब्लर’ ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इस साल तापसी की ‘लूप लपेटा’, ‘दोबारा’, ‘शाबाश मिट्ठू’ के बाद ये चौथी फिल्म है। ‘ब्लर’ फिल्म का निर्माण तापसी ने अपनी ख्वाहिश के अनुसार किया है।
तापसी पन्नू की ये फिल्म स्पेनिश साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘जूलियाज आइज’ की हिंदी रीमेक जिसमे तापसी जुड़वा बहनों का किरदार निभाया है। फिल्म में एक बहन की मौत के बाद दूसरी बहन इसकी पड़ताल में जुटती है। कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती है और आगे बढ़ती रहती है। फिल्म की कहानी सिर्फ तीन चार किरदारों के ही इर्द गिर्द घूमती जिसमे दर्शक यह आसानी से समझ लेता है कि बहन की हत्या किसने की होगी।
Blurr Movie Review: तापसी पन्नू ने फिर दिखाया ओटीटी पर अपना दम, थ्रिलर फिल्मों के शौकीनों के लिए जी5 का तोहफा#Blurr #BlurrMovieReview #BlurrReviewInHindi #TaapseePannu #GulshanDevaiah #AbhilashThapliyal #AjayBahl @taapseehttps://t.co/1mdfTPLmhl
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) December 9, 2022
तापसी पन्नू ने यह फिल्म एक खास वर्ग के लिए बनाई है। फिल्म ‘ब्लर’ की कहानी नैनीताल की है। तापसी की गिनती इस समय थ्रिलर स्पेशलिस्ट में की जाती है। ‘बदला’, ‘गेम ओवर’, ‘हसीन दिलरुबा’, ‘लूप लपेटा’ और ‘दोबारा’, जैसी थ्रिलर फिल्मों के बाद उनकी अगली फिल्म ब्लर भी इसी श्रेणी में आती है।