एक्ट्रेस तापसी पन्नू और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बैडमिंटन खिलाड़ी माथियास बो ने 23 मार्च को शादी रचा ली है। ये शादी उदयपुर में हुई।
तापसी की शादी की तस्वीरें अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन फिल्म थप्पड़ के सह-कलाकार पावेल गुलाटी और निर्माता कनिका ढिल्लों ने कार्यक्रम से कुछ तस्वीरें साझा की हैं।
तापसी पन्नू ने गुपचुप रचाई शादी, उदयपुर में लिए फेरे!#TaapseePannuhttps://t.co/P3Qmhz4Gw1
— Jansatta (@Jansatta) March 25, 2024
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म डंकी की अभिनेत्री ने दो अलग-अलग संस्कृतियों, सिख धर्म और ईसाई धर्म के तहत शादी की है।
बता दें कि तापसी और मैथियास 10 साल से ज्यादा समय से रिलेशनशिप में हैं जबकि ये कपल अपनी निजी जिंदगी और जानकारी मीडिया पर शेयर करना पसंद नहीं करता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तापसी की शादी का जश्न 20 मार्च को शुरू हुआ, जिसमें उनके करीबी परिवार के अलावा निर्देशक अनुराग कश्यप, निर्माता कनिका ढिल्लों, अभिनेता पावेल गुलाटी और अभिलाष थपलियाल सहित करीबी दोस्त शामिल हुए।
यही कारण है कि उनके रिश्ते और यहां तक कि शादी को भी मीडिया से गुप्त रखने का फैसला किया गया है।