तुर्की के विदेशमंत्री ने कहा कि उनका देश अब सीरियाई व्यवस्था को अपने लिए ख़तरा नहीं समझता।
स्पूतनिक समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार तुर्क विदेशमंत्री मौलूद चावूश ओग़लू ने आतंकवादी गुट दाइश के पराजित होने के बाद सीरिया की सरकार के बारे में अपने देश के दृष्टिकोण को बयान करते हुए कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो उनका देश वाईपीजी के विरुद्ध कार्यवाही के समय रूस के साथ समन्वय करेगा।
ज्ञात रहे कि सीरिया के इफ़रीन शहर पर वाईपीजी का नियंत्रण है और प्राचीन काल से ही तुर्क सरकार इस विषय को महत्व दे रही है। अंकारा इस शहर से वाईपीजी के लड़ाकों को खदेड़ना चाहता है।
तुर्क अधिकारियों का मानना है कि कुछ कुर्द गुट, उत्तरी सीरिया में और सीरिया से मिली तुर्क सीमा पर विदेशियों के समर्थन से अलग देश का गठन या स्वतंत्र कुर्द क्षेत्र का गठन करने का प्रयास कर रहे हैं।