न्यूयार्क। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अगले सप्ताह के अधिवेशन में, जिसमें विश्व के विभिन्न देशों के नेता भाग ले रहे हैं, सीरिया मुख्य मुद्दा हो सकता है और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा शरणार्थियों के लिए अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील कर सकते हैं। सीरिया में इस समय अमेरिका तथा रूस के प्रयास से युद्ध विराम लागू है और दोनों देश इसे आगे बढाने का सुझाव दे रहे हैं ताकि युद्ध से ग्रस्त क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचायी जा सके। युद्ध विराम का छिटपुट उल्लंघन हो रहा है किन्तु आम तौर पर सभी पक्ष इसका पालन कर रहे हैं। युद्ध से सर्वाधिक प्रभावित अलेप्पो में राहत सामग्री भेजी जा रही है।