लखनऊ. नसीमुद्दीन को निकालने से फर्क नहीं, मायावती के इशारे पर ही होती है वसूली. बहुजन समाज पार्टी द्वारा नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे अफजल सिद्दीकी को पार्टी से बाहर निकाले जाने पर बीजेपी नेता और योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि किसी को भी निकालने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बीएसपी में सिर्फ मायावती के इशारे पर ही वसूली होती है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मायावती ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के मिशन को बेच डाला है. पार्टी में सिर्फ मायावती के ही इशारे पर वसूली होती है. पार्टी से किसी को भी निकालने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
इससे पहले बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे अफजल को पार्टी से निकालने का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि नसीमुद्दीन ने पार्टी विरोधी काम किया है औऱ पश्चिमी यूपी में कई बेनामी संपत्ति बनाई हैं.
मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में हार की वजह नसीमुद्दीन हैं. उन्होने टिकट बंटवारे में भी पैसा कमाया. उधर फिलहाल अपने निष्कासन पर नसीमु्द्दीन ने कुछ भी बोलने से मना किया है.