जैसलमेर 16 जून : राजस्थान के सीमांत जैसलमेर जिले में चांधन से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हनी ट्रेप के जाल में फंसकर उसके लिए जासूसी करने के संदेह में हिरासत में लिए गए एक संदिग्ध व्यक्ति को छोड़ दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में चांधन से सोमवार को इस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था। इसके बाद इससे पूछताछ की गई जिसमें किसी प्रकार के सीमा पार आईएसआई को भारतीय सेना, वायुसेना के बारे में गोपनीय सूचनाएं देने के सबूत नहीं मिलने पर जयपुर से आई इंटलीजेंस टीम ने उसे छोड़ देने का निर्णय किया।
हालांकि सीमा पार पाकिस्तान के पीआईओ ने चांधन के इस पूर्व सरपंच पति को हनीट्रैप में फंसाकर कई फोन काल के जरिए प्रलोभन देकर देश की गोपनीय सूचनाएं हासिल करने की काफी कोशिश की थी लेकिन यह उनकी चाल को भांपते हुए इसमें नहीं फंसा और आईएसआई की कोशिश विफल हो गई।
गौरतलब है चांधन में वायुसेना की बहुत बड़ी फील्ड फायरिंग रेंज हैं जहाँ पर बारह महीनों ऑपरेशन गतिविधियां चलती रहती हैं जिसके कारण आईएसआई की गिद्ध दृष्टि हरदम यहां लगी रहती हैं और वह यहां जमीनी सूचनाएं हासिल करने के लिए भरसक कोशिश करती रहती हैं।