गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए पहली और पांच दिसंबर को मतदान होना है। पहले चरण में 89 सीटों पर जबकि दुसरे चरण में शेष 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन वोटों की मतगणना 08 दिसंबर को होगी।
चुनाव से पहले जनता का नजरिया जानने के लिए एबीपी न्यूज सी-वोटर ने गुजरात में सर्वे किया है। अक्टूबर माह में किए गए इस सर्वे में 22 हजार 807 लोगों ने शिरकत की। सर्वे में जनता से सवाल पूछा गया कि किस पार्टी की सरकार बनेगी? जवाब में 56 फीसदी जनता ने भाजपा, 20 फीसदी लोगों ने आम आदमी पार्टी तथा 17 फीसदी लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में अपनी राय दी।
एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वे किया है. इस सर्वे में राज्य किस पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी सवाल किया गया. #GujaratElections2022 #Gujarat#GujaratAssemblyElection2022 https://t.co/OztGt9Vk6k
— ABP News (@ABPNews) November 5, 2022
कांग्रेस गुजरात में पिछले 6 चुनावों से विपक्ष की भूमिका में है। आम आदमी पार्टी भाजपा के इस गढ़ में सेंध लगाने को पूरे प्रयास कर रही है। ऐसे में कांग्रेस के लिए चुनौती और बढ़ गई है। आप ने गुजरात मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।