मुंबई। गायिका सुनिधि चौहान अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। अपनी पहली लघु फिल्म ‘प्लेइंग प्रिया’ में काम करने के लिये वह पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म का निर्देशन ‘लेकर हम दिवाना दिल’ के निर्देंशक आरिफ अली कर रहे है। ये फिल्म एक फैंटसी-थ्रिलर पर बन रही है। मशहूर गीत ‘शीला की जवानी’ की 32 वर्षीय गायिका ने अपने इस नए काम को लेकर अपने उत्साह को साझा किया है।
सुनिधि ने एक बयान में कहा, ”मैं हमेशा से अभिनय करना चाहती थी। ये पूरा अनुभव बेहतरीन था।’’ निर्देशक अली ने कहा, ”सुनिधि में थ्रिलर, गंभीर फिल्में और अलग तरह के किरदार निभाने के गुण हैं। इसलिए जब मैंने उन्हें फिल्म के बारे में बताया..तो उन्हें यह विचार काफी पसंद आया और वह इसमें अभिनय करने को तैयार हो गई।’’
सुनिधि ने अपने जीवन के 20 साल गायिकी को दिए हैं। अगर वह कुछ साल अभियन क्षेत्र में बिताती हैं, तो वह एक बेहतरीन अभिनेत्री बन सकती हैं। ‘प्लेइंग प्रिया’ फिल्म एक ऐसी घरेलू महिला की कहानी है, जो परिवार के सदस्यों के बाहर जाने पर अपने रोजमर्रा के जीवन से निकलकर कुछ नया करती है। इस फिल्म में कई ट्विस्ट भी हैं।