भारतीय वायुसेना ने राजस्थान की तरफ से भारतीय सीमा में घुस रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। सोमवार सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर सुखोई 30 एमकेआई ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। यह घटना राजस्थान के बीकानेर के नाल सेक्टर के पास पाकिस्तान से लगी सीमा पर हुई।
इस ड्रोन को भारतीय वायु सुरक्षा रडार प्रणाली के जरिए पकड़ा गया, जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने कार्रवाई करते हुए उसे मार गिराया। हालांकि पाकिस्तानी ड्रोन का मलबा उसी की सीमा की तरफ गिरा।
इससे पहले गुजरात के कच्छ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीते 26 फरवरी को पाकिस्तान के एक और ड्रोन को मार गिराया गया था। ड्रोन का मलबा कच्छ के अब्दासा तालुका के ननघाटाद गांव के पास दिखा था। सुबह करीब छह बजे आवाज सुनने के बाद गांव वाले मौके पर पहुंचे और ड्रोन का मलबा देखा।