इराक की राजधानी बगदाद के उत्तरी हिस्से में हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है.
यह हादसा बगदाद से करीब 80 किलोमीटर दूर खली शहर के एक भीड़ वाले चेक प्वाइंट पर हुआ है. यह शिया आबादी वाला इलाका है.
समाचार एजेंसी रायटर और एपी के मुताबिक हमलावार ने विस्फोटकों से भरी काम को शहर के एक चेक प्वाइंट में तेजी से घुसाया.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमलावर ने विस्फोटकों से भरी कार से नाके में टक्कर मारी. इससे कई कारों में आग लग गई और उन कारों में बैठे लोग झुलस गए. एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि इस कार ने करीब 20 दूसरी कारों को नुकसान पहुंचाया है.
इस हमले में 41 लोग घायल भी हुए हैं.
हालांकि अब तक इस हादसे की ज़िम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है. लेकिन आशंका जताई जा रही है इस हमले के पीछे चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट का हाथ हो सकता है.
रविवार को इस्लामिक स्टेट ने बगदाद में हुए आत्मघाती हमले की ज़िम्मेदारी ली थी. उसमें 20 लोग मारे गए थे और 31 लोग घायल हुए थे.