पटना। दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस बार बिहार के किसी स्टूडेंट्स का नहीं होगा ‘दाखिला’. बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस बार बोर्ड एग्जाम में 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स एपीयर हुए हैं लेकिन खराब रिजल्ट के कारण बिहार के किसी स्टूडेंट्स का देश के मशहूर यूनिवर्सिटीज के नामचीन कॉलेजों में दाखिला नहीं होगा.
बिहार के साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स टॉपर्स ने क्रमश 86.2, 82.6 और 81.6 फीसदी मार्क्स अंक हासिल किए हैं. जबकि डीयू के नामचीन कॉलेज एसआरसीसी, सेंट स्टीफंस, हिन्दू, हंसराज, लेडीश्रीराम और मिरांडा जैसे कॉलेजों में दाखिला मिलना मुश्किल है.
डीयू के इन बेहतरीन कॉलेजों में 90 फीसदी के ज्यादा मार्क्स हासिल करने वाले स्टूडेंट्स का ही दाखिला हो पाता है.
न्यूज 18 हिंदी से बात करते हुए साइंस की टॉपर खुशबू बकायदा नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं. उसका कहना है कि इस मार्क्स से वो बिल्कुल खुश नहीं है. वो उसकी बहन दिल्ली यूनिवर्सिटी दाखिला लेकर आगे पढ़ाई करना चाहती थी लेकिन इस परसेंटेज से उनका दाखिला कहां होगा.
खुशबू के इस सवाल को न्यूज18 ने बिहार बोर्ड के चेयरमैन के सामने रखा तो उनके पास कोई सीधा जवाब नहीं था. उन्होंने कहा कि देश के दूसरे बोर्ड मोडरेशन पॉलिसी को फॉलो करते हैं लिहाजा ये अंतर देखने को मिलता है. कोर्ट के आदेश (लंबित) के बाद इस पॉलिसी को अगर खत्म किया जाता है तो बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स भी दूसरे बोर्ड के बराबर आ जाएंगे.