पटना .बिहार में आंधी-पानी ने मचायी तबाही जिसमे छह लोगों की जान चली गई . मंगलवार को सुबह बिहार में आये आंधी-पानी ने भारी तबाही मचायी है. इस तूफान में माल, फसलों के साथ-साथ जान को भी नुकसान हुआ है.
बिहार के अलग-अगल जिलों से मिली जानकारी के मुताबिक छह लोगों को जान गई है. मसौढ़ी में पेड़ गिरने से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं औरंगाबाद में वज्रपात से एक शख्स की जान चली गई. लखीसराय में आंधी-पानी ने दो लोगों की जान ले ली. पेड़ की टहनी टूटने से दो लोग इसके नीचे आ दबे जिससे उनकी मौत हो गई.
समस्तीपुर में स्कूल की गाड़ी पर दीवार आ गिरी जिससे उसके ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई दूसरी ओर मुंगेर में भी आंधी से ताड़ का पेड़ नीचे आ गिरा जिसमें दब कर एक महिला की मौत हो गई. आंधी-पानी से हुए नुकसान के आंकलन में आपदा विभाग लगा हुआ है. तेज आंधी के कारण ही पटना से दानापुर को जोड़ने वाला पीपा पुल और गायघाट का पीपा पुल भी टूट गया है.