इटावा : उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. इस चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है. इस बीच जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में सपा और बीजेपी समर्थकों में झड़प हो गई और दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई. Stone
इसके बाद जब जसवंतनगर से सपा उम्मीदवार शिवपाल यादव मौके पर पहुंचे तो उनके काफिले पर भी पथराव किया गया.
इस घटना पर रविवार की शाम शिवपाल यादव ने प्रशासन को दोषी ठहराया.
उन्होंन कहा- हमें प्रशासन ने हटने के लिए नहीं किया. सीधे लाठी चार्ज कर दिया. शासन किसी के इशारे पर काम कर रहा था.
पथराव को लेकर जब अखिलेश यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस लेकर मेरी कोई जानकारी में नहीं है.
बताया जा रहा है कि जसवंतनगर में शिवपाल बूथ पर पहुंचे, तभी बीजेपी के लोग हो-हल्ला करने लगे. सपा के समर्थकों ने जब इस बात का विरोध किया तो बीजेपी समर्थकों ने पथराव शुरू कर दिया.
पत्थरबाजी पर शिवपाल यादव ने आगे कहा- मुझे निशाना बनाकर कुछ अराजक तत्व ने ऐसा किया. मुझे कई दिनों से धमकी मिल रही है. पत्थरबाजों से निपटने के लिए तत्काल मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई. पुलिस ने पथराव में शामिल 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.