मौसम के साथ बीते सप्ताह शेयर बाज़ार भी ठंडा रहा। भारतीय शेयर बाजारकी गिरावट पर आज विराम लग गया। सोमवार को सेंसेक्स उछाल के साथ फिर 60 हजार के ऊपर पहुंच गया।पिछले सप्ताह पांच में से तीन कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिल रही थी मगर आज निवेशकों का मूड बदला दिखाई दिया।
आज सुबह 247 अंकों के उछाल के साथ सेंसेक्स 60,147 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई। निफ्टी 94 अंक की बढ़त के साथ 17,953 पर खुला।
Share Market Opening : बाजार की सधी शुरुआत, सेंसेक्स फिर 60 हजार के पार, आज कौन-से शेयर दे रहे मुनाफा#sharemarket #sensex https://t.co/RdaR1ITT6i
— News18 India (@News18India) January 9, 2023
ग्लोबल मार्केट में तेजी का असर भारतीय निवेशकों में नज़र आया। निवेशकों ने इस सप्ताह खरीदारी पर ज्यादा जोर दिया जिसके नतीजे में सुबह 10 बजे से पहले ही सेंसेक्स 589 अंकों की तेजी के साथ 60,480 पर ट्रेडिंग करता दिखा। जबकि निफ्टी 170 अंकों की बढ़त बना कर 18,029 पर पहुंच गया।