अगरतला 15 दिसंबर : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की आदिवासी इकाई त्रिपुरा गण मुक्ति परिषद (टीजीएमपी) ने त्रिपुरा में राज्य की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार से नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने की अपील की है।
परिषद के अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद जितेंद्र चौधरी ने इस विषय पर कहा- “सीएए संविधान एवं मानवता के खिलाफ है लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार भारत को साम्प्रदायिक तथा जातीय आधार पर बांटने की कोशिश कर रही है। हम इस विभाजनकारी साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ खड़े हैं। हम देशवासियों से इस कानून के खिलाफ खड़ा होने की अपील करते हैं।”
सांसद जितेंद्र चौधरी ने कहा कि सीएए को लागू करने से देश की धर्मनिरपेक्ष भावना खंडित होगी और इससे देश को नुकसान होगा इसलिए हम त्रिपुरा सरकार के साथ ही अन्य पार्टियों से पूर्वोत्तर के राज्यों में सीएए को लागू होने से रोकने के लिए खड़ा होने की अपील करते हैं।