लखनऊ : बीजेपी नेता एसपी सिंह ने समाजवादी पार्टी का दामन थामने के साथ ही ओम माथुर और साक्षी महाराज पर गंभीर आरोप लगाए हैं. sp singh
एसपी सिंह ने हाल ही में बीजेपी ज्वॉइन किया था और टिकट के दावेदार थे. एसपी सिंह की पत्नी एमएलसी हैं. एसपी सिंह ने सपा दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मैंने बीजेपी छोड़ दी है,
क्योंकि बीजेपी में भी नोट दो टिकट लो चल रहा है. मुझसे भी मांगा गया. मोदी जी को नहीं जानता लेकिन बाकी सभी के यहां खाने के लिए मुंह खुले हैं.
एसपी सिंह ने कहा कि मैंने बांगरमऊ से टिकट देने को कहा था, वंहा के सांसद साक्षी महाराज के पीएस ने भी मुझसे कहा गया की आपसे बड़ी रकम की उम्मीद थी. मुझसे लाखों की रकम की मांगी गई. कुलदीप सेंगर ने वहां से 2 करोड़ रुपये देकर टिकट हासिल किया है.
नरेश उत्तम ने कहा कि बीजेपी छोड़कर कांति सिंह पटेल और उन्हीं के साथ डॉक्टर एसपी सिंह समाजवादी पार्टी ज्वॉइन कर रहे हैं. विशाल वर्मा, धर्मराज सिंह और मंजू वर्मा ने भी समाजवादी पार्टी ज्वॉइन की है.