सूबे के उपचुनाव में सपा और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने इस बारे में अधिकृत जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर उपचुनावों होने हैं। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच बुधवार को श्रीनगर में ही इस विषय पर चर्चा हो चुकी है।
इन चुनावों में सपा आठ सीटों पर जबकि कांग्रेस दो सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी। बताते चलें कि मिल्कीपुर सीट पर पिटीशन के कारण अभी चुनाव की तारीख तय नहीं हुई हैं। जबकि चुनाव आयोग द्वारा नौ सीटों के लिए चुनावी कार्यक्रम तय किया जा चुका है।
शेड्यूल के मुताबिक़ इन नौ सीटों के लिए 13 नवंबर को चुनाव होना है। इन चुनावों में कांग्रेस के हिस्से में गाजियाबाद और खैर सीट आई है। इनमे खैर सीट अलीगढ़ जिले में आती है।
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के मुताबिक़ शेष आठ सीटों सीटों पर सपा के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। सपा ने इस बीच कुंदरकी सीट छोड़कर बाकी सीटों पर अपने प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं।
इस बीच भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने उत्तर प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाक़ात करके उपचुनाव के मतदान की तारीख में बदलाव की मांग की है। चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 13 नवम्बर की तिथि घोषित की है। दो दिन बाद 15 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व है।
कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर्व पर प्रदेश में विशेष आयोजन होता है। यहाँ बड़ी संख्या में लोग स्नान एवं पूजन के लिए आते हैं। प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद तथा प्रयागराज में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेले में प्रतिभाग एवं पूजन के लिए तीन-चार दिन पूर्व ही लोग पहुंच जाते हैं। ऐसे में कार्तिक पूर्णिमा के कारण बड़ी संख्या में मतदाता उपचुनाव में मतदान से वंचित हो सकते हैं।