मॉस्को, 24 दिसंबर : दक्षिण कोरिया ने अपने एक करोड़ 60 लाख नागरिकों के लिये कोरोना वायरस वैक्सीन खरीदने के लिए जॉनसन एंड जॉनसन की जेनसेन और फाइजर दवा कंपनी के साथ समझौता किया है।
योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक दक्षिण कोरिया ने एक करोड़ नागरिकों के लिये फाइजर और 60 लाख नागरिकों के लिये जेनसेन कंपनी से वैक्सीन खरीदने का इरादा किया है।
दक्षिण कोरिया एस्ट्राजेनेका के साथ एक समझौते पर इससे पहले हस्ताक्षर के साथ-साथ मॉडर्न और विश्व स्वास्थ्य संगठन की वैश्विक वैक्सीन परियोजना कोवैक्स के साथ समझौते की ओर भी रुख कर चुकी है।
उल्लेखनीय है कि एशियाई देशों की वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में टीकाकरण अभियान शुरू करने की योजना है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय (जेएचयू) के मुताबिक मौजूदा समय में 1720000 से अधिक मौतों के साथ दुनिया भर में 78500000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। दक्षिण कोरिया में अब तक 52000 लोग कोरोना से संक्रमित और 700 लोगों की मौत हो चुकी है।