मुंबई। अज़ान विवाद में अपना सिर मुंडवा चुके सोनू निगम ने अब अज़ान की रिकॉर्डिंग का वीडियो अपने ट्वीटर एकाउंट से शेयर की है। सोनू ने इस रिकॉर्डिंग के साथ सिर्फ़ गुड मॉर्निंग इंडिया लिखा है। उन्होंने इस जगह का खुलासा नहीं किया है, जहां ये रिकॉर्डिंग की गई है।
वीडियो की अवधि 2.20 मिनट है और ऐसा मालूम होता है कि आज तड़के इसे रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो में अंधेरा है। सिर्फ़ अज़ान की आवाज़ आ रही है। माना जा रहा है कि सोनू ने ये रिकॉर्डिंग अपने दावे के समर्थन में पेश की है। सोनू के ट्वीट्स के बाद जब अज़ान मामले ने तूल पकड़ा तो एक न्यूज़ वेबसाइट ने सोनू के वर्सोवा इलाक़े में स्थित घर के पास जाकर सुबह 5 बजे रिएलिटी चेक किया, मगर वहां अज़ान की कोई आवाज़ सुनाई नहीं दी। फिर एक और वेबसाइट ने इस दावे को ग़लत बताते हुए खुलासा किया कि अज़ान की आवाज़ सोनू के मिल्लत नगर वाले घर में आती है, वर्सोवा वाले में नहीं। सोनू ने आज सुबह जो वीडियो पोस्ट किया है, वो उनके मिल्लत नगर वाले फ्लैट का बताया जा रहा है।
बताते चलें कि सोनू ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों के ख़िलाफ़ कई ट्वीट्स किए थे, जिनमें मस्जिद, मंदिर और गुरुद्वारों को शामिल किया गया था, मगर सबसे ज़्यादा अज़ान का मामला उछाला गया, जिसके चलते सोनू के ख़िलाफ़ पश्चिम बंगाल के एक मौलवी ने फ़तवा जारी किया था। फ़तवे के मुताबिक़, सोनू निगम का सिर मुंडवाने वाले को दस लाख रुपए ईनाम देने का एलान किया गया था। इस फ़तवे का जवाब देते हुए सोनू ने सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम को अपने घर पर बुलाकर बालों बॉल्ड दिखने की हद तक छोटा करवा लिया था।