नई दिल्ली। जब से केंद्र में बीजेपी की अगुआई में एनडीए सरकार आई तब से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद में एक भी सवाल नहीं पूछा है। साथ ही साथ सत्ता पक्ष के सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी सोलवीं लोकसभा में कोई सवाल नहीं पूछा।
संसद में सवाल पूछने के मामले में महाराष्ट्र से आने वाले सांसद अव्वल रहे। मिले आंकड़ों के मुताबिक अब तक सबसे ज्यादा सवाल पूछने वाले 10 सांसदों में से नौ महाराष्ट्र से हैं। इसमें भी ज्यादातर बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना से हैं। महाराष्ट्र की बारामती सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने सबसे ज्यादा 568 सवाल पूछे हैं। उनके बाद धनंजय भीमराव महादिक ने 557 सवाल पूछे। महादिक महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एनसीपी सांसद हैं। बीजेपी के युवा नेता वरुण गांधी ने भी 254 सवाल पूछे।
बीजेपी सांसदों में डॉक्टर हिना विजयकुमार गावित ने सबसे ज्यादा सवाल पूछे। गावित ने अबतक की संसद की कार्यवाही में कुल 480 पूछे हैं। गावित नान्दुबार से सांसद है।
लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने 128 सवाल पूछे हैं। सवाल पूछने में एआईएमआईएम के असदउद्दीन ओवैसी भी आगे हैं और उन्होंने 448 सवाल पूछे हैं। 16वीं लोकसभा का कार्यकाल 8 मई, 2014 को शुरू हुआ था। पिछले दो साल में सांसद 8 सत्रों के लिए इकट्ठा हो चुके हैं।
इस दौरान सबसे ज्यादा सवाल पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी से पूछे गए। स्मृति के मानव संसाधन मंत्री रहने के दौरान मंत्रालय ने 2,271 सवालों के जवाब दिए, इसके बाद रेलवे (2,249), वित्त (1,843) और गृह मंत्रालय (1,784) का नंबर आता है। 541 सदस्यों वाली लोकसभा के 460 सदस्यों ने ऑन द रेकॉर्ड सवाल पूछे। अब तक 8 सत्रों में 34,497 सवालों के जवाब दिए जा चुके हैं।