बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रही हैं। बताते चलें कि सोनाली हाई ग्रेड कैंसर से जूझ रही हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर एक ताजा खबर सामने आई हैंं। जी हां आपको बता दें कि सोनाली की ननद सृष्टि ने उनकी तबीयत को लेकर जानकारी दी हैं।
खबरों के मुताबिक जब सृष्टि से सोनाली बेंद्रे की तबीयत को लेकर सवाल किया तो सृष्टि ने बताया कि, सोनाली अब पहले से बेहतर हैं। वह बेहद मजबूती के साथ इस बीमारी से मुकाबला कर रही हैं। उनके स्वास्थ्य में पहले से सुधार हैं। सृष्टि ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है जिसमें रणवीर और सोनाली दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।