नए साल के साथ ही कुछ नए नियम भी जीवन में दाखिल होने वाले हैं। यह बदलाव प्रक्रियाओं को सरल बनाने तथा धोखाधड़ी रोकने के लिए लागू किए जा रहे हैं।
वित्त संबंधी यह नियम आपके बजट को किस तरह प्रभावित करेंगे? आइए एक नज़र में जानने की कोशिश करते हैं। नए साल की शुरुआत के साथ ही देशभर में कई बड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इसका सीधा असर आम जनता की वित्तीय योजनाओं और यात्राओं पर पड़ेगा। इन बदलावों में मोबाइल डेटा चार्ज से लेकर जीएसटी और वीजा जैसे क्षेत्रों पर असर पड़ने वाला है।
पहली जनवरी 2025 से जीएसटी अनुपालन में कई बड़े बदलाव लागू होंगे-
मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन यानी MFA अनिवार्य होने से अब सभी टैक्सपेयर्स को जीएसटी पोर्टल पर MFA का उपयोग करना होगा।
ई-वे बिल अब केवल उन्हीं दस्तावेज़ों के लिए जारी किए जाएंगे जो 180 दिनों से अधिक पुराने नहीं हैं।
पहली जनवरी से सभी देशों के नागरिक थाईलैंड के ई-वीजा सिस्टम का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट www.thaievisa.go.th पर आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगा।
अमरीका के वीजा नियमों में राहत दी गई है। गैर-आप्रवासी वीजा (Non-immigrant visa) के आवेदक एक बार अपॉइंटमेंट रीशेड्यूल कर सकेंगे, वह भी बिना अतिरिक्त शुल्क के।
भारतीय छात्रों के लिए प्रक्रिया को आसान बनाते हुए नए नियम के तहत रीशेड्यूल करने पर फिर से आवेदन और शुल्क भरना होगा।
17 जनवरी से लागू नए नियम के तहत अब H-1B वीजा प्रक्रिया को आधुनिक बनाया जाएगा।
पहली जनवरी से कोलकाता स्थित ITC कंपनी के होटल्स डिवीजन का डिमर्जर प्रभावी होगा।
पहली जनवरी से टेलीकॉम नियमों में बदलाव के साथ जियो, एयरटेल, वोडा, बीएसएनएल के लिए नए नियम लागू होंगे। इन नियमों के तहत नए मोबाइल टॉवर लगाने के स्थान तय होंगे, जिससे सेवा की गुणवत्ता बेहतर होगी।
इसके अलावा पहली जनवरी से कई पुराने एंड्रॉइड डिवाइस पर व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा। इससे प्रभावित होने वाले मॉडल की सूची इस तरह है-
Samsung: Galaxy S3, Galaxy Note 2
HTC: One X, Desire 500
Sony: Xperia Z, Xperia T
LG: Nexus 4, Optimus G
यूज़र्स के लिए बेहतर होगा कि इन डिवाइस पर डेटा और चैट्स का बैकअप अवश्य ले लें।