भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दस विकेट से शिकस्त दे दी है।
चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में भारत को ये जीत दिलाई स्पिन गेंदबाज स्नेह राणा ने। राणा ने मैच में दस विकेट बटोर कर इस यादगार जीत को अपने नाम किया।
स्नेह राणा को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है। उनके अलावा शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत की जीत में अहम योगदान दिया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और शेफाली वर्मा के साथ स्मृति मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के फैसले को सही साबित करते हुए पहले विकेट के लिए शानदार 292 रन की साझेदारी कर डाली।
इस मैच में जहाँ स्मृति मंधाना ने 149 रन बनाए वहीं शेफाली वर्मा ने 205 रन बनाकर दोहरा शतक कर एक रिकॉर्ड भी बना डाला। शेफाली दोहरा शतक बनाने वाली भारत की दूसरी महिला क्रिकेटर बनीं।
स्मृति और शेफाली की इस यादगार पारी की बदौलत भारत ने 6 विकेट पर 603 रन बनाते हुए पारी घोषित कर दी।
मैच के दूसरे हिस्से में स्नेह राणा ने अपनी गेंदबाजी का कौशल दिखाया और मात्र 77 रन देकर 8 विकेट ले लिये। उनकी स्पिन गेंदबाज़ी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की पारी मात्र 266 रन पर पवेलियन लौट गई।
भारत ने पहली पारी में 337 रन की बढ़त के साथ दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया मगर दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीका 373 रनों पर ऑलआउट हो गया। भारत के आगे इस मैच को जीतने के लिए मात्र 37 रन का लक्ष्य था।
एक बार फिर से स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने मात्र 9.2 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और भारत के हिस्से में एक यादगार और ऐतिहासिक जीत आई।