भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली की बायोपिक की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी। इस फिल्म की जानकारी काफी समय से चर्चा में थी। खुद सौरव ने 2021 में इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट साझा कर इस बारे में जानकारी दी थी।
फिल्म की तयारी को लेकर फिल्म निर्माता अंकुर गर्ग और लव रंजन ने कल कोलकाता में सौरव से मुलाकात की। दोनों ने गांगुली के जीवन की कई घटनाओं को रिकॉर्ड किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस फिल्म की स्क्रिप्ट राइटिंग का काम पूरा हो चुका है।
निर्देशक सौरव के करीबी दोस्तों और काम करने वालों से मिल कर बारीक से बारीक जानकारियों को जमा कर रहे हैं ताकि फिल्म को रुचिपूर्ण बनाया जा सके।
बायोपिक में सौरव के किरदार के लिए रणबीर कपूर का नाम सामने आ रहा था। हालांकि अभी रणबीर या मेकर्स की तरफ से ऐसी कोई ओपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। रणबीर पहले ही कह चुके हैं कि उनसे फिल्म के लिए किसी ने संपर्क नहीं किया है। उसके बाद आयुष्मान खुराना का नाम भी सामने आया, हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर किसी के नाम की घोषणा नहीं हुई है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार निर्देशक सौरव के करीबी दोस्तों और काम करने वालों से मिल कर बारीक से बारीक जानकारियों को जमा कर रहे हैं ताकि फिल्म को रुचिपूर्ण बनाया जा सके।
टीम में सौरव गांगुली को ‘दादा’ का ख़िताब मिला था। खबर है कि डायरेक्टर ने सौरव की पत्नी ‘डोना’ से भी मुलाकात की है।
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर भी एक फिल्म बनी है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया था।