बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने विदेश मंत्री जयशंकर के साथ बातचीत के दौरान संपर्क बढ़ाने की गरज़ से चटगांव बंदरगाह के प्रयोग की बात कही है। अपने बयान में उन्होंने कहा – “अगर संपर्क बढ़ाया जाता है, तो असम और त्रिपुरा जैसे भारतीय पूर्वोत्तर राज्य चटगांव बंदरगाह को एक्सेस कर सकते हैं।”
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने विदेश मंत्री जयशंकर के सामने बृहस्पतिवार को ये पेशकश रखी। ध्यान रहे कि चटगांव बंदरगाह बांग्लादेश का प्रमुख बंदरगाह है। अपनी संक्षिप्त आधिकारिक यात्रा पर बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे जयशंकर ने प्रधनमंत्री शेख हसीना को नरेंद्र मोदी की ओर से नई दिल्ली आने का निमंत्रण दिया।
अपने ट्वीट में जयशंकर ने लिखा – “प्रधानमंत्री शेख हसीना को उनके गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं के मार्गदर्शन में हमारे द्विपक्षीय संबंध मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं।”
बांग्लादेशी प्रधानमंत्री के प्रेस सचिव एहसानुल करीम के मुताबिक़ प्रधानमंत्री ने जयशंकर से कहा कि परस्पर लाभ के लिए संपर्क बढ़ाने की जरूरत है, और बांग्लादेश के दक्षिणपूर्वी चटगांव बंदरगाह का उपयोग करने में भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र को विशेष रूप से फायदा होगा।
उन्होंने ये भी कहा कि संपर्क बढ़ाये जाने की दशा में भारत के पूर्वोत्तर राज्यों – जैसे असम और त्रिपुरा- को चट्टोग्राम में बंदरगाह तक पहुंच प्राप्त हो सकती है।