लास एंजलिस। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को यूएस के लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर पूछताछ के लिए रोक लिया गया। शाहरुख खान ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी।
उन्होंने लिखा, ‘मैं सुरक्षा एजेंसी और उनके द्वारा की जाने वाली जांच को पूरी तरह से समझता हूं और उसकी इज्जत भी करता हूं लेकिन हर बार यूएस इमिग्रेशन पर रोका जाना मुझे सच में बहुत बुरा लगता है।’यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान को रोका गया हो। इससे पहले 2012 में भी शाहरुख को रोककर रखा गया था। तब उन्हें न्यू यॉर्क एयरपोर्ट पर 2-3 घंटे तक रुकना पड़ा था।
शाहरुख ने खुद को रोके जाने वाली घटना पर फरवरी 2016 को पीटीआई से बातचीत भी की थी। तब उन्होंने कहा था कि उन्हें सुरक्षा जांच में लगे अधिकारियों से कोई परेशानी नहीं है लेकिन बिना बात के घंटों इंतजार करना उन्हें अजीब लगता है।
अपने दूसरे ट्वीट में शाहरुख ने मजाकिया लहजे में कहा कि वह रोके जाने के वक्त पॉकीमॉन गो गेम खेलकर टाइम पास कर रहे हैं।