उत्तर प्रदेश सरकार एक लाख लोगों को रोज़गार मुहैया करने की तैयारी कर रही है। प्रदेश में नया मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन व अपैरल पार्क इसका माध्यम बनेगा। जिसमे निवेशकों, कारीगरों, बुनकरों व हस्तशिल्पियों के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे।
मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन व अपैरल पार्क का निर्माण करीब 1000 एकड़ जमीन पर होगा। इसके लिए लखनऊ- हरदोई के बीच इस प्रोजेक्ट के अंतरगत वस्त्रोद्योग पर काम होगा।
मोदी सरकार द्वारा इस योजना का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। पीएम मित्र योजना के तहत देश भर में इस तरह के सात मेगा पार्कों के निर्माण की बात कही गई है। प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से संबंधित प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया गया है। केंद्र सरकार इस पार्क के निर्माण हेतु राज्य सरकार को वित्तीय सहायता देगी।
यूपी के मेगा टेक्सटाइल पार्क से मिलेगा एक लाख को रोजगार pic.twitter.com/jHDw9PIMtR
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) April 2, 2022
उत्तर प्रदेश में सात मंडल मुख्यालयों में टेक्टसाइल पार्क बनाने की तयारी है। प्रदेश सरकार की इस योजना में कपड़ा उद्योग से जुड़े निवेशक अपनी फैक्ट्री लगा सकेंगे। निवेशकों के लिए कई तरह की सहूलियत प्रदेश सरकार की ओर से दी जाएगी। मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन व अपैरल पार्कों का निर्माण लखनऊ, मेरठ, आगरा, झांसी, गोरखपुर, वाराणसी और कानपुर में होगा।