लंदन। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने जर्मनी की एंजेलिक कर्बर को महिला एकल फाइनल में सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से हराकर सातवां विंबलडन खिताब जीता और साथ ही रिकार्ड 22 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब की बराबरी भी कर ली।
पिछले साल विंबलडन के रूप में 21वां ग्रैंडस्लैम जीतने वाली सेरेना ने इसके साथ ही स्टेफी ग्राफ के ओपन युग के 22 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकार्ड की बराबरी कर ली। विंबलडन का 2015 का खिताब जीतने के बाद सेरेना को अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल और फिर ऑस्ट्रेलिया ओपन और फ्रेंच ओपन के फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में इस अमेरिकी खिलाड़ी को कर्बर ने ही हराकर अपने करियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था।
सेरेना ने जीत दर्ज करने के बाद कहा, यहां होना शानदार अहसास है। एंजेलिक ने मेरा शानदार टेनिस दिखाया। 22वां नंबर शानदार है। सेंटर कोर्ट घर की तरह लगता है। कर्बर ने कहा कि यह अमेरिकी खिलाड़ी महान चैम्पियन है। उन्होंने कहा कि सेरेना आप इसकी हकदार थी, आप महान चैम्पियन और शानदार इंसान हैं। हमने शानदार मैच खेला।