मुंबई। शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हरे निशान पर हुई और कारोबार के अंत में भी बढ़त देखने को मिली। बढ़त के इस माहौल में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर बंद हुए। कारोबार की समाप्ति पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 178.47 अंक यानि 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,260.29 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 28.45 अंक यानि 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,817 के स्तर पर बंद हुआ। गौरतलब है कि कल के कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजार के लिए शानदार कारोबारी दिन रहा।
बीएसई का सेंसेक्स 35 हजार के आँकड़े को पार कर 310.77 अंक की बढ़त में 35,081.82 अंक पर पहुंच गया। सरकार के बाजार से अतिरिक्त ऋण लेने में कटौती की घोषणा के बाद अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक माहौल बनने से घरेलू शेयर बाजार में तेजी रही।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी बीच कारोबार में 10,800 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार पहुंचने के बाद गत दिवस के मुकाबले 88.10 अंक ऊपर 10,788.55 अंक पर बंद हुआ।