सप्ताह के पहले दिन शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने पहली बार 70 हज़ार के स्तर को पार कर लिया, जबकि निफ्टी भी बढ़त के साथ 21 के स्तर को पार कर गया।
शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वृद्धि पूर्वानुमान बढ़ाने और नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखने के बाद प्रमुख सूचकांक अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयर वाला सेंसेक्स खुलने के तुरंत बाद 70,048.90 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। बाद में ये मामूली गिरावट के साथ 69,958.13 अंक पर आ गया। शुक्रवार के बंद स्तर के मुक़ाबले में 132.53 अंक की ये वृद्धि 0.19 प्रतिशत दर्ज की गई।
#MarketWithMC: तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, एक्सपर्ट्स ने इन चार स्टॉक्स में कराई खरीदारी@BSEIndia @NSEIndia #Sharemarket #Stockmarket #StocksInFocus #LatestNews #moneycontrol https://t.co/zhHsrvk6Q5
— Moneycontrol Hindi (@MoneycontrolH) December 11, 2023
दूसरी ओर 50 शेयर वाला निफ्टी भी 21,019.80 अंक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा। इसमें भी 15.25 अंक की मामूली गिरावट के बावजूद यह 20,984.65 अंक पर रहा।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 27 शेयर में तेजी आई जबकि 22 शेयर में गिरावट दर्ज की गई वहीँ सेंसेक्स के 20 शेयर फायदे में रहे जबकि 10 में गिरावट दर्ज की गई।
बताते चलें कि आंकड़ों के मुताबिक़ शेयर मार्किट के विदेशी संस्थागत निवेशकों ने दिसंबर के पहले छह कारोबारी सत्र में 26,505 करोड़ रुपये के शेयर की खरीदारी की है।