मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार (9 जनवरी) को उतार चढ़ाव भरे कारोबार में 33 अंक की गिरावट के साथ 26,726.55 अंक पर बंद हुआ। दिसंबर तिमाही के वित्तीय परिणामों के जारी होने का सिलसिला इस सप्ताह शुरू होने वाला है। उससे पहले निवेशकों के सतर्क के साथ चल रहे हैं। बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गयी है। स्वास्थ्य, तेल एवं गैस तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का सोमवार को बाजार पर असर पड़ा। बाजार में अनिश्चितता का माहौल है। sensex
निवेशकों को डर है कि नोटबंदी से कंपनियों का तिमाही परिणाम प्रभावित हुआ है। इसके अलावा, राज्य विधानसभा चुनावों से जुड़े मुद्दों तथा आम बजट को लेकर भी अनिश्चितताएं काम कर रही हैं। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 26,860.81 से 26,701.18 अंक के दायरे में रहा और अंत में 32.68 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,726.55 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स पिछले कारोबार में 119.01 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7.75 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,236.05 अंक पर बंद हुआ। जियोजीत बीएनपी परिबा फाइनेंशियन सर्विसेज लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि इस सप्ताह कंपनियों के वित्तीय परिणाम आने शुरू होने से पहले बाजार सीमित दायरे में मजबूत हुआ। साथ ही निवेशक नकदी की कमी के प्रभाव के आकलन को लेकर सतर्क हैं। वैश्विक स्तर पर एशियाई शेयर बाजारों में शंघाई कंपोजिट, सिंगापुर, हांगकांग के शेयर बाजारों में तेजी रही। जापान का शेयर बाजार सोमवार को अवकाश के कारण बंद था। यूरोप में शुरुआती कारोबार में फ्रांस तथा जर्मनी के शेयरों में बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी जबकि लंदन के एफटीएएसई में तेजी रही। यूरो क्षेत्र में बेरोजगारी का आंकड़ा आने से पहले निवेशक सतर्क दिखे।
घरेलू बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 नुकसान में रहे। नुकसान में रहने वाले प्रमुख शेयरों में डॉ. रेड्डी (3.0 प्रतिशत), ओएनजीसी (2.17 प्रतिशत) तथा एशियन पेंट (1.88 प्रतिशत), कोल इंडिया (1.86 प्रतिशत), ल्यूपिन (1.40 प्रतिशत), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.38 प्रतिशत), गेल (1.37 प्रतिशत), पावर ग्रिड (1.32 प्रतिशत), सन फार्मा (1.26 प्रतिशत) तथा एल एंड टी (1.30 प्रतिशत) शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ आईटीसी 1.30 प्रतिशत, टीसीएस (0.88 प्रतिशत), मारुति (0.62 प्रतिशत), विप्रो (0.59 प्रतिशत), टाटा स्टील (0.56 प्रतिशत) तथा टाटा मोटर्स (0.51 प्रतिशत) में तेजी रही।