हमास के वरिष्ठ नेता ओसामा हमदान ने सोशल मीडिया साइट एक्स के अरबपति प्रमुख एलन मस्क को इजरायली सेना की बमबारी से हुई तबाही का आकलन करने के लिए गाजा आने का निमंत्रण दिया है।
बेरूत में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ओसामा हमदान ने कहा कि एलन मस्क को इजराइल के बाद गाजा का दौरा करना चाहिए और इजराइल द्वारा लोगों के नरसंहार और विनाश की जांच करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर के बाद से इजराइल ने गाजा में लोगों के घरों पर 40,000 टन से ज्यादा विस्फोटक गिराए हैं।
Palestinian resistance group Hamas invites US billionaire Elon Musk to visit Gaza and see what more than "40,000 tonnes" of Israeli explosives have done to "homes of defenceless Gazans"
Read more👇https://t.co/kwcrrAoWnK
— TRT World (@trtworld) November 29, 2023
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओसामा हमदान ने अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से इजरायल के साथ अपने संबंधों की समीक्षा करने और उन्हें हथियारों की आपूर्ति बंद करने का आह्वान किया है।
बताते चलें कि एलन मस्क ने सोमवार को इजराइल का दौरा किया था, एलन मस्क उन इलाकों में भी गए थे जहां 7 अक्टूबर को हमास ने अल-अक्सा स्टॉर्म ऑपरेशन को अंजाम दिया था।
उधर कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने कहा कि कतर युद्धविराम को बढ़ाने के लिए संबंधित पक्षों के साथ काम कर रहा है। दोहा में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने कहा कि गाजा में 4 दिन के सीजफायर में कुल 69 बंधकों को रिहा किया गया। उन्होंने जानकारी दी कि कतर ने 910 टन राहत सामग्री से लदे 27 विमान मिस्र भेजे हैं।
प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने कहा कि बातचीत की प्रक्रिया कठिन है, प्रत्येक पक्ष की अपनी-अपनी मांगें और आपत्तियां हैं. हम चीजों को सुलझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, सबसे कठिन हिस्सा इजराइल था।
उन्होंने ये भी कहा कि इस समय प्राथमिकता नागरिक महिलाओं और बच्चों को रिहा कराना है।