सऊदी सरकार ने देश के हवाई हड्डों की सुरक्षा एक इस्राईली कंपनी के हवाले कर दी है।फ़िलिस्तीन की अत्याचर ग्रस्त एवं पीड़ित अरब जनता के अधिकारों को नज़र अंदाज़ करते हुए पिछले कुछ वर्षों के दौरान सऊदी अरब ने इस्राईल के साथ विभिन्न छेत्रों में सहयोग बढ़ाया है।
हालांकि औपचारिक रूस से सऊदी अरब ने अभी तक इस्राईल को मान्यता नहीं दी है, लेकिन इसके बावजूद दोनों के बीच व्यापारिक एवं रक्षा संबंधों में सहयोग लगातार बढ़ता जा रहा है।
हालिया दिनों में सऊदी अधिकारियों ने इस्राईल की यात्राएं की हैं और आले सऊद शासन ने सीरिया एवं यमन जैसे मुद्दों पर खुलकर ज़ायोनी शासन से सहयोग मांगा है।
क़तर के अल-शर्क़ अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक़, आले सऊद शासन ने देश के हवाई हड्डों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी विदेशी कंपनियों को सौंपने की योजना बनाई थी, जिसके तहत यह ज़िम्मेदारी अब इस्राईली कंपनी जी4एस को दे दी गई है।