बेंगलुरु : तमिलनाडु में मुख्यमंत्री बनने का सपना संजोने वालीं वीके शशिकला बेंगलुरू सेंट्रल जेल में है। आय से अधिक सम्पत्ति मामले में उन्हें चार साल की सजा सुनाई गई है। Sasikala
जेल में शशिकला की रात एक आम कैदी की तरह कटी। उन्होंने जमीन पर सोकर रात गुजारी।
उन्हें खाने में दो रोटी, चावल और सांभर दिया गया। उन्हें बैरक नंबर दो में रखा गया है, जहां दो अन्य महिला कैदी भी हैं।
वहीं प्रदेश में सियासी सरगर्मी जारी है। शशिकला के जेल जाने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि ओ. पन्नीरसेल्वम सीएम बने रहेंगे या शशिकला समर्थक माने जाने वाले ईके पलानीस्वामी को जिम्मेदारी मिलेगी?
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को शशिकला ने सरेंडर किया था।
जेल में उनको मोमबत्ती और अगरबत्ती बनाने का काम दिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने विशेष सुविधाओं की उनकी मांग भी ठुकरा दी है। आय से अधिक संपत्ति मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सत्र अदालत के फैसले को बहाल कर दिया था।
आय के ज्ञात स्रोतों से 66 करोड़ रुपये अधिक के मामले में अन्नाद्रमुक नेता को चार साल जेल की सजा सुनाई गई है। लगभग छह माह वह जेल में पहले ही बिता चुकी हैं।
कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए चेन्नई से चलने से पहले शशिकला ने एक अहम राजनीतिक फैसला लिया। उन्होंने जयललिता द्वारा पार्टी से पांच साल पहले निष्कासित किए गए अपने निकट संबंधियों टीटीवी दिनाकरन और एस. वेंकटेश को फिर से पार्टी में शामिल कर लिया।