6th Global Healthcare Summit & Excellence Award 2018 का उद्घाटन दिल्ली में ऐरो सिटी में हुआ। जिसने भारत के विभिन राज्यों से आये हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स एक्सपर्ट ने अपने विचार रखे।
समिट में मुख्यतः तीन टॉपिक पर वक्ताओ ने अपने विचार प्रकट किए।
1. Healthcare Policy 2018
2. Technological advancement in healthcare.
3. Rural healthcare – Challenges and suggestions.
समिट में राजनेता जय प्रकाश अग्रवाल , सी के बिरला अस्पताल के सी इ आफिसर , अभिनेत्री मुघ्दा गोडसे एवम् अन्य सम्मानित अतिथियों ने भी अपने विचार रखे।
उत्तर प्रदेश को रेप्रेज़ेंट करते हुए सामरा हॉस्पिटल के ट्रस्टी डॉक्टर समर अब्बास ने रूरल हेल्थ केयर पर अपने विचार रखे। उन्होंने ने कहा कि हेल्थ केयर पॉलिसीज़ का सम्पूर्ण और समय से लाभ ग्रामीण भारतवसीयो तभी मिल सकता है जब उनको इन सुविधाओं के लिए शहर की तरफ़ ना आना पड़े। इसके लिए ग्रामीण प्राइवेट स्वस्थ सिस्टम को और मज़बूत किया जाये और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सभी स्वस्थ पॉलिसी/स्कीम्ज़ में उनकी निश्चित भागीदारी हो।
समिट के अंत में Global Healthcare Excellence Award 2018 वितरित हुए। जिसमें लखनऊ के Samra Hospital को “ Among Best Trauma Hospital (Private)” से सम्मानित किया गया।