लखनऊ। जनेश्वर मिश्र पार्क में समाजवादी पार्टी रजत जयंती समारोह में यादव परिवार में पहले दूरियां कम होती नज़र आयीं। मुलायम, अखिलेश, शिवपाल समेत पार्टी के दिग्गज और बाहर से आए कद्दावर नेता मंच पर मौजूद रहे। लेकिन जब शिवपाल ने मौके पर उमड़ी भीड़ को संबोधित किया तो उनका दर्द एक बार फिर छलका। उन्होंने कहा कि नेताजी की मेहनत और संघर्ष के कारण ही पार्टी तीन बार सत्ता में आई। samajwadi party silver jubille
चाचा भतीजे के बीच समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में दोनों के बीच का टकराव एक बार फिर खुलकर सामने आ गया। शिवपाल ने सार्वजनिक मंच से अखिलेश पर निशाना साधा। यहां तक कि अखिलेश समर्थक एक नेता को धक्का देकर माइक से हटा दिया।
उधर महागठबंधन के सवाल पर मीडिया से बात करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा, हम यहां सपा के सिल्वर जुबली इवेंट में हिस्सा लेने आए हैं। फिलहाल तक गठबंधन की कोई बात नहीं हुई है।
वहीं जेडीयू नेता शरद यादव ने कहा, महागठबंधन को लेकर अभी कोई बात नहीं हुई है। आगे क्या होगा देखते हैं। लेकिन राजद सुप्रीमो लालू यादव का बयान कुछ जुदा था। उन्होंने कहा, जैसे बिहार से बीजेपी को खदेड़ा था उसी तरह से यूपी से भी खदेडना है।
इससे पहले लालू यादव जब मंच पर आए तो अखिलेश ने उनके पैर छुए। अखिलेश ने बेनी प्रसाद के भी पैर छुए। शिवपाल और अखिलेश बातें करते हुए दिखे। अखिलेश के साथ डिंपल यादव भी मंच पर मौजूद थीं।
एशिया के सबसे बड़े मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सपा लखनऊ में जोरदार समारोह कर अपनी ताकत का एहसास कराना चाहती है। माना जा रहा है कि यहां से यूपी चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन की राह भी निकल सकती है।
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के कहने पर प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव गैर भाजपाई व गैरकांग्रेसी नेताओं को इस आयोजन में लाने की कवायद कई दिनों से कर रहे हैं। मुलायम की कोशिश है कि सभी समाजवादी पार्टियों को एक छतरी के नीचे लाया जाए और यूपी के चुनाव में भाजपा के खिलाफ मजबूत गठजोड़ पेश किया जाए।
सूत्र बता रहे हैं कि इन दलों के नेता सपा के आंतरिक घमासान शांत होने के इंतजार में हैं। बताया जा रहा है कि ज्यादातर नेता चाहते हैं कि सपा पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को औपचारिक तौर पर गठबंधन का नेता तय कर दे, तभी गठजोड़ करना उचित होगा।
दूसरी ओर सपा के रजत जयंती कार्यक्रम पर भाजपा नेता उमा भारती ने कहा, मुलायम सिंह यादव की पार्टी और उनकी सरकार का ये विदाई उत्सव है। sp silver jubille