बीजिंग, 17 सितम्बर : चीन की ओर से अंतरिक्ष स्टेशन निर्माण के लिए पहली बार कक्षा में भेजे गए तीनों अंतरिक्ष यात्री तीन महीने के अपने मिशन पूरा करने के बाद शुक्रवार को सुरक्षित पृथ्वी पर लौट आए।
A trio of Chinese astronauts have returned to earth after a 90-day stay aboard their nation’s first space station in China’s longest mission yet. https://t.co/vIm0ebRjdW
— The Associated Press (@AP) September 17, 2021
चाइना मैन्ड स्पेस एजेंसी (सीएमएसए) के अनुसार मानवयुक्त अंतरिक्ष यान शेनझोउ-12 अंतरिक्ष यात्री नी हैशेंग, लियू बोमिंग और टैंग होंगबो को लेकर उत्तरी चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में डोंगफेंग पर आज उतरा है। तीनों अंतरिक्ष यात्रियों की स्वस्थ और बहेतर स्थिति में है।