सेफ सिटी परियोजना के अंतर्गत ओला, ऊबर सहित सिटी बसों में पैनिक बटन और सीसीटीवी की व्यवस्था की जा रही है। साथ यूपी-112 से इन सुविधाओं को एकीकृत किये जाने की योजना पर भी काम हो रहा है।
प्रदेश में महिलाओं और बेटियों के सफर को सुरक्षित बनाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से एक नई पहल की जा रही है। सिटी बसों में सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन लगाने के साथ यूपी-112 से इंटीग्रेट करने के लिए काम किया जा रहा है। क्रिसिल कंपनी द्वारा टेस्टिंग का काम चल रहा है।
सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन लगाने के सम्बन्ध में परिवहन विभाग तथा ऊबर की ओर से एक एमओयू तैयार किया जा रहा है। शासन को पैनिक बटन तथा सीसीटीवी के लिए 9.912 लाख की लागत का प्रस्ताव भेज दिया गया है। शासन द्वारा हरी झंडी मिलते ही ऊबर में पैनिक बटन और सीसीटीवी लगाने के साथ इंटीग्रेशन की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी जाएगी।
यूपी में पैनिक बटन से सुरक्षित होगा बेटियों का सफर
योगी सरकार प्रदेश की बेटियों और महिलाओं को देगी पैनिक बटन की ताकत
सेफ सिटी परियोजना के तहत सिटी बसों, ओला, ऊबर में लगाए जाएंगे सीसीटीवी और पैनिक बटन pic.twitter.com/Fjzz5d7CmP
— News State UP & UK (@NewsStateHindi) October 16, 2023
सेफ सिटी परियोजना के तहत यूपी-112 द्वारा प्रदेश में बेटियों के साथ छेड़छाड़ एवं संवेदनशील 1861 हॉट स्पॉट को चिन्हित किया गया है। इनमें से 656 अति संवेदनशील स्थानों की पीआरवी द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।
सेफ सिटी परियोजना के अंतरगत बुजुर्गों की सहायता के लिए यूपी-112 की ओर से 17 नगर निगम और गौतमबुद्धनगर में विशेष अभियान के तहत सवेरा स्कीम चलाई जा रही है।
यात्रा के समय किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर यात्री पैनिक बटन दबाकर यूपी-112 से मदद मांग सकते हैं। सिगनल मिलने पर यूपी-112 की टीम सक्रिय होने के साथ तत्काल मदद पहुंचाएगी।