महिला सशक्तिकरण की दिशा में उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर मंडल में बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत गांधीनगर स्टेशन को पूर्ण रूप से महिला संचालित स्टेशन बनाया है।
जयपुर-दिल्ली रेलमार्ग पर स्थित जयपुर का यह महत्वपूर्ण स्टेशन है। यहां से प्रतिदिन लगभग 50 रेलगाड़ियां गुजरती है, जिनमें से 25 रेलगाड़ियां यहां रुकती हैं। इस स्टेशन पर स्टेशन मास्टर से लेकर प्वाइंट मैन तक 32 महिला कर्मचारी को पदस्थ किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन बताया कि गांधीनगर स्टेशन के आसपास अनेक कॉलेज तथा कोचिंग सेंटर होने के कारण यहां आने वाले यात्रियों में बड़ी संख्या में विद्यार्थी तथा महिलाएं हैं।