यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का कहना है कि राजधानी से पीछे हट रहे रूसी सैनिकों ने इलाके में बारूदी सुरंगें छोड़ दी हैं।
कीव के आसपास के क्षेत्रों से रूसी सैनिकों की वापसी हो रही है। मॉस्को द्वारा पहले ही खबर दी जा चुकी है कि वह यूक्रेन की राजधानी और उत्तरी शहर चेर्निहाइव के पास सैन्य गतिविधियों में कमी लाएगा।
राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा है कि रूसी पूरे क्षेत्र में बारूदी सुरंगें बिछा रहे हैं। वे घरों के आसपास बारूदी सुरंगें छोड़ रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि रूसी युद्ध में मारे गए लोगों की लाशों को भी नहीं बख्श रहे।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इलाके के लोगों से तब तक सामान्य जीवन में न लौटने की अपील की, जब तक यह सुनिश्चित नहीं कर लिया जाता कि बारूदी सुरंगें हटा दी गई हैं और गोलाबारी का खतरा ख़तम हो गया है।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यह चेतावनी तब जारी की है, जब रूसी सेना द्वारा निकासी कार्यों को लगातार दूसरे दिन बाधित करने के कारण बंदरगाह शहर मारियुपोल में मानवीय संकट बढ़ गया है। इस बीच क्रेमलिन ने यूक्रेन पर रूसी धरती पर स्थित एक ईंधन डिपो पर हेलीकॉप्टर से हमला करने का आरोप लगाया है।